'INDIA'- 10, BJP- 2… पहाड़ी राज्यों में कांग्रेस का कमाल, बंगाल में ममता का जादू, उपचुनाव में 1 सीट पर निर्दलीय की जीत

लोकसभा चुनाव के बाद 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इनके परिणाम सामने आ गए हैं, उपचुनाव में INDIA ब्लॉक ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है, जबकि बीजेपी को नुकसान हुआ है. 13 में से 10 सीटें इंडिया ब्लॉक के खाते में आई हैं, जबकि 2 सीटें बीजेपी तो एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है.